About Us
राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा की स्थापना सन् 2014 में उत्तराखण्ड शासन के पत्रांक संख्या-92/XLI-1/14-36(प्रशि0)/2013 दिनांक 06 जून,2014 के द्वारा की गयी है, उक्त संस्थान सन् 2014 से अस्थायी रूप से रा0औ0प्र0सं0 अमाऊं, खटीमा परिसर में संचालित था, जिसमें फिटर, वैल्डर, ड्रेस मेकिंग व्यवसाय एस0सी0वी0टी0 स्वीकृति के अन्तर्गत संचालित थे वर्तमान में संस्थान खटीमा स्वयं के भवन में संचालित है। संस्थान को 20 दिसम्बर 2018 से एस0सी0वी0टी से एन0सी0वी0टी की मान्यता प्राप्त हो गयी है, संस्थान के पास 6070 वर्ग मीटर भूमि है। जिसमें व्यवसाय फिटर, वैल्डर एवं ड्रेस मेकिंग एन0सी0वी0टी0 के अन्तर्गत संचालित हैं।
खटीमा तहसील से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 75 किलोमीटर है तथा निदेशालय की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है खटीमा से सिडकुल की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है। खटीमा में निम्न कम्पनियां हैं पालिप्लेक्स कारपोरेशन लि0, खटीमा फाईबर्स लि0, लोहिया हेड रोड, खटीमा संस्थान से दूरी 2 किलोमीटर एवं ईस्टर इण्डस्ट्रीज लि0 संस्थान दूरी 5 किलोमीटर है। सिडकुल सितारगंज में लगभग 50 कम्पनियां है। जिनमें मुख्यतः अल्पला इण्डिया प्रा0 लि0, लाओपाला आर0 जी0 लि0, पैकेजिंग इडिंया प्रा0 लि0, गुजरात अम्बुजा एक्सपोर्ट, हेन्ज इडिंया प्रा0 लि0 आदि है, वर्तमान में यहां की प्रधानाचार्य श्रीमती इतिका त्यागी हैं। संस्थान में तीन व्यवसाय संचालित है। जिसमें लगभग 85 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षणरत हैं। जिसकी कुल स्वीकृत सीटें की सं0-120 है।
